
संवादाता : विनय उनियाल,
उत्त्तरकाशी: प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के मुखवा-हर्षिल मे प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर आज जिलाधिकारी उत्तरकाशी, डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल द्वारा हर्षिल क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। VVIP कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुये अधिकारियों को प्रधानंमत्री के भ्रमण को लेकर की जा रही तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने तथा गुणवत्ता व सुरक्षा का विशेष ध्यान के साथ सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाने की जरुरी हिदायतें दी गयी।